MODAK RECIPE || KHAJUR-GULKAND MODAK


  KHAJUR-GULKAND MODAK

KHAJUR-GULKAND-MODAK
DATES-GULKAND MODAK IS VERY EASY TO MAKE & IT IS QUICK-WITTED MODAK
        मोदक गणपति जी का प्रिय व्यंजन है। मोदक कई प्रकार के बनाए जाते है ।आज हम खजूर-गुलकन्द मोदक बनाएगे। इसे बनाना बहोत ही आसान है और यह झटपट बनकर तैयार होने वाले मोदक है। जिसे खजूर को पीसकर उसमे गुलकंद, ड्राई फ्रूट और सूखे नारियल का छीन मिक्स करके और भूनकर मिश्रण तैयार किया जाता है फिर उसे ठंडा होने पे उसमे से मोदक बनाये जाते हैं। यह मोदक खाने में बहोत स्वादिष्ट है।
CUISINE :- MAHARASHTRA
COURSE :- SWEET
MEAL TYPE :- VEG
KEYWORD :- KHAJUR-GULKND MODAK
PREPARATION TIME :- 10 MINUTES
COOK TIME :- 5 MINUTES
MODAK BINDING TIME :- 10 MINUTES
SERVINGS :- 11 MODAK

NECESSARY INGREDIENTS FOR KHAJUR-GULKND MODAK :-

खजूर – गुलकंद मोदक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :-

 1. खजूर – 1 कप (100 ग्राम)
 2. गुलकंद -1टेबलस्पून
 3. घी – 1 टीस्पून
 4. सूखे नारियल का छीन – 1 टेबलस्पून
 5. काजू – 8-10
 6. बादाम – 8-10
 7. अखरोट – 1 टेबलस्पून
 8. खसखस – 1 टीस्पून
 9. किशमिश – 8-10
10. ईलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून

INSTRUCTIONS FOR KHAJUR-GULKAND MODAK :-

खजूर-गुलकन्द मोदक बनाने की विधि :-

1) सबसे पहले खजूर को चाकू की सहायता से काटकर उसके बीज निकालकर उसे मिक्सर जार में पीस लीजिए । काजू और बादाम को भी काट लीजिए।
Khajur-gulaknd-modak-step-1
CUT THE DATES & GRIND IT
2) एक कड़ाई में घी डालकर गैस पर गरम होने के लिए रखे, घी गरम होने पर इसमे इलायची पाउडर और पिसे हुए खजूर डाले, इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए खजूर के नरम होने तक भूनिए । ( इस स्टेप में लगभग 2 से 3 मिनट का टाइम लगेगा)
Khajur-gulkand-modak-step-2
ROAST THE DATES ON A LAW FLAME FOR 2 MINUTES
3) अब इसमें गुलकंद, नारियल का छीन, किशमिश, काजू, बादाम, खसखस और अखरोट डालकर अच्छे से मिला लीजिए। और तुरंत गैस बंद कर दीजिए।
Khajur-gulkand-modak-step-3
NOW ADD GULKAND, COCONUT SNATCH & DRY FRUITS & MIX WELL
4) सभी चीजे मिलने के बाद यह एक गाढ़ा मिश्रण बनकर तैयार हो  जाएगा। अब इस मिश्रण को रूम टेम्प्रेचर पर 10 से 15 मिनट ठंडा होने दे।
Khajur-gulkand-modak-step-4
ALLOW THE MIXTURE TO COOL FOR 10 TO 15 MINUTES AT ROOM TEMPERATURE
5) मिश्रण के हल्का ठंडा होने के बाद इसे अपने हाथ से मिलाकर dough जैसा तैयार करें।
Khajur-gulkand-modak-step-5
PREPARE IT LIKE DOUGH
6) अब इस सारे मिश्रण में से थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर  गोल गोल लड्डू जैसा बना लीजिए।
Khajur-gulkand-modak-step-6
MAKE THE ROUND BALLS LIKE LADOO
7) अब मोदक शेप मोल्ड ले और इसमें घी लगाकर चिकना कर ले, फिर मोल्ड में एक लड्डू डाले और मोदक का आकार दे। इसी तरह सारे लड्डू में से मोदक बनाकर तैयार कर लीजिए।
Khajur-gulkand-modak-step-7
GIVE THE SHAPE OF MODAK
8) तैयार किए हुए मोदक को 1 घण्टे के लिए फ्रिज में रखे ।
Khajur-gulkand-modak-step-8
 FINALLY, KHAJUR-GULKAND MODAK ARE READY. 
   गणपति जी को भोग लगाने के लिए खजूर-गुलकन्द मोदक बनकर तैयार है। आप भी यह मोदक जरूर ट्राय करे।

सुझाव :-

★ खजूर पीसते समय पानी न डाले ।अगर आपको जरूरत लगे तो 1या 2 ही चमच्च दूध डालें ।
★ मिश्रण बनाते समय गैस की आंच धीमी ही रखे वरना मिश्रण कड़ाई के तले में चिपक जाएगा ।
★ मोदक के शेप बनाते समय मोदक मोल्ड में घी जरूर लगाए ताकि मोदक मोल्ड में न चिपके।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

Blog at WordPress.com.

%d bloggers like this: