HOW TO MAKE A PERFECT DOSA BATTER
DOSA BATTER RECIPE IN HINDI
AUTHENTIC SOUTH INDIAN DOSA BATTER
![]() |
TODAY WE WILL LEARN HOW TO MAKE PERFECT DOSA BATTER AT HOME, WHICH IS MADE UP OF RICE, UDAD DAL & CHANA DAL |
डोसा एक साउथ इंडिया की popular डिश हैं। यह कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से समृद्ध है । यह देश के अन्य सभी शहरों में भी लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है, जिसको बनाने के लिए घोल (बेटर) की जरूर पड़ती है । वैसे तो डोसा बेटर बाजार में तैयार मिल जाता हैं पर यह घर पे भी बड़ी आसानी से बन जाता हैं, अगर घर पे ही अपना कुछ समय डोसा बेटर बनाने में खर्च करेगे तो हम परिवार को स्वाद के साथ शुद्धता और स्वास्थ्य भी दे पाएंगे ।और इसमें आवश्यक सामग्री भी हमारे किचन में ही मिल जाती है ।
● CUISINE :- SOUTH INDIAN RECIPE
● COURSE :- BREAKFAST, BRUNCH, LUNCH, DINNER
● PREPARATION TIME :- 5 MINUTES
● SOCK TIME :- 9 HOURS
● FERMENTATION TIME :- 8 HOURS
● TOTAL TIME :- 17 HOURS 5 MINUTES
● SERVINGS :- 18-20 DOSA
EQUIPMENTS USED :-
● SPOON
NECESSARY INGREDIENTS :-
डोसा इडली बेटर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :-
1) चावल – 2 कप
2) उड़द दाल (धुली हुई , बिना छिलके वाली)- 1/2 कप
3) चना दाल – 1/3 कप चना दाल
4) मेथी के दाने – 1 टी स्पून
5) पौहा – 1/4 कप
(आवश्यकता के अनुसार पानी – चावल और दाल भिगोने के लिए )
INSTRUCTIONS FOR DOSA BATTER :-
डोसा बेटर बनाने की विधि :-
1) डोसा बेटर बनाने के लिए सबसे पहेले आवश्यक सारी सामग्री को सही मात्रा में इकठ्ठी करें ।
2) एक बडे पतीले में चावल, चना दाल, उड़द दाल और मेथी के दाने डालकर इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके 3 से 4 बार पानी से धो लीजिए, इसे 6 से 7 घण्टे या फिर पूरी रात के लिए पर्याप्त पानी में भिगोकर रखें।
3) 7 घण्टे बाद हम देखेंगे कि भिगोकर रखे हुए दाल और चावल फूलकर तैयार हो गए हैं ।
4) जब भीगे हुए दाल और चावल का मिश्रण फूलकर तैयार हो जाए, तब इसमें से एक्स्ट्रा पानी निकालकर साइड में रख दें ।( ये पानी फेंकना नही है, हम इसी पानी की सहायता से दाल-चावल के मिश्रण को पिसेंगे )
5) अब एक मिक्सर जार लें, इसमें जितना आ सकता है उतना ये दाल-चावल का मिश्रण और पौहा डाले (पौहे के कारण डोसे हल्के बनते हैं)और हमने जो मिश्रण में से एक्स्ट्रा पानी निकालकर रखा था उसमें से 1 कप जितना पानी डालकर इसको पीस लीजिए । न ज्यादा बारीक पीसना हैं और न ज्यादा दरदरा पीसना है। इस स्टेप पे यह ध्यान रखें कि मिक्सी को लगातार नही चलाना है, बीच बीच में थोड़ा रोककर चलाए ।
6) इस तरह सारा मिश्रण पीस कर तैयार कर लीजिए ।
7) यह सारा पिसा हुआ मिश्रण एक गहरे भगोने या बड़े पतीले में डाले ।क्योंकि फरमेन्ट होने के बाद यह फूलकर दुगना हो जाएगा।
8) अब इस मिश्रण को लगातार 3 मिनिट तक अपने हाथ से फेंटे।
9) फेटने से बेटर फूला हुआ लगेगा, बेटर के फूलने के बाद ढक्कन लगा कर 7 से 8 घण्टे तक किसी गरम और अंधेरी जगह पर फरमेन्ट होने के लिए रख दीजिए ।
10)8 घण्टे के बाद डोसा बेटर को निकाले, (आप देखेंगे कि फूलकर दुगना हो गया है )और हल्के हाथ से चला ले । अब डोसा बनाने के लिए बेटर तैयार है।
HOW TO MAKE DOSA BATTER AT HOME STEP BY STEP WITH PICTURES :-
डोसा बेटर बनाने की विधि विस्तृत फ़ोटो के साथ :-
3) 3 से 4 बार पानी से धो लीजिए, इसे 6 से 7 घण्टे या फिर पूरी रात के लिए पर्याप्त पानी में भिगोकर रखें।
5) जब भीगे हुए दाल और चावल का मिश्रण फूलकर तैयार हो जाए, तब इसमें से एक्स्ट्रा पानी निकालकर साइड में रख दें ।( ये पानी फेंकना नही है, हम इसी पानी की सहायता से दाल-चावल के मिश्रण को पिसेंगे )
★★ आपको जितना बेटर इस्तेमाल करना हो उतना एक अलग बर्तन में निकाले, अगर बेटर गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी डाल दें फिर इसमें चुटकी भर नमक डालकर मिक्स करें और इसमें से अपनी पसंद के हिसाब से सादा डोसा या मसाला डोसा बनाकर खाए और अपने परिवार वालों को खिलाए ।
★ If you like this recipe, you can also try other recipes such as :-
SHAKKRPARE
EASY RECIPE OF SWEETISH, FLAKY, CRISPY & DIAMON SHAPED SHAKKRPARE.
KHASTA PAKWAN |
Leave a Reply