Click hear to read this recipe in English – semolina-dhokla-white-dhokla-recipe-in-english-3/ |
SOOJI DHOKLA ( SEMOLINA DHOKLA) || WHITE DHOKLA GUJARATI RECIPE / सूजी ढोकला बनाने की विधि
![]() |
TODAY WE WILL LEARN HOW TO MAKE SEMOLINA DHOKLA [ STEP BY STEP WITH PICTURES ] WHICH IS MADE UP OF SOOJI, CURD & GREEN CILLI PASTE.
|
HOW TO MAKE SEMOLINA DHOKLA
ढोकला गुजरात की प्रसिद्ध डिश है । इसे स्टीम से तैयार किया जाता है। आमतौर पर ढोकला चावल और दाल से बनाया जाता है। लेकिन आज हम सूजी से ढोकला बनाएंगे। इसे बनाने के लिए पीसने या फर्मेटिंग की जरूरत नही पड़ती , फिर भी ये अच्छे से फूलकर मुलायम और स्पंजी के साथ साथ स्वादिष्ट भी बनते है। इसके अलावा इसमें किये जाने वाला तड़का ढोकला को शानदार खुशबू और विशिष्ट स्वाद देता है।
सूजी ढोकला में oil भी बहोत ही कम use होता है जिन्हें oil से परहेज है उनके लिए यह पौष्टिक & टेस्टी स्नैक है ।यह खाने में भी बहोत ही हल्का और हेल्दी होता है ।
CUSINE : GUJARATI RECIPE
COURSE : SNACK FOOD
तैयारी का समय : 10 मिनट
भिगोने का समय : 30 मिनट
पकाने का समय : 10 से 15 मिनट
कुल समय : 55 मिनट
Ingredients ( आवश्यक सामग्री ) :
घोल के लिए :
1. सूजी : 1 cup ( 250g. )
2. दही : 1 cup
3. पानी : आवश्यकतानुसार
4.हरी मिर्च की पेस्ट : 2tsp
5. नमक : आवश्यकतानुसार
6.तेल : 2tsp
7.बेकिंग सोडा : 1/2 tsp
8. लाल मिर्च पाउडर : 1/2 tsp
तड़के के लिए :
1. तेल : 2 tsp
2. काली सरसो के दाने : 1/2 tsp ( राई )
3. करी पते : 4 से 5 पते
4. हींग : 1/2 tsp
5. हरा धनिया : बारीक कटा हुआ
RECIPE OF SOOJI DHOKLA / गुजराती सूजी ढोकला कैसे बनाए :
1) एक बड़े बाउल में सूजी ले दही डालकर मिलाए । अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए इडली के बेटर जैसा गाढ़ा बेटर तैयार करे । इस बेटर को एक ही direction में फेंटें ।
![]() |
BATTER |
2) अब इस बेटर को ढककर 30 minute के लिए सेट होने के लिए रख दे ।
3 ) 30 minute के बाद बेटर फूलकर तैयार है। अब इसमें नमक और हरी मिर्च की पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं ।
![]() |
Batter |
4 ) steamer या कड़ाई में ढोकला स्टीम करने के लिए पानी गरम होने के लिए रखे ।
5 ) ढोकला बनाने की थाली को चारो ओर तेल लगाकर चिकना करे ।
6) अब फूलकर तैयार किये हुए ढोकला बेटर में से आधा बेटर ले, इसमें 1 tsp oil और 1/4tsp बेकिंग सोडा डालें और एक ही डायरेक्शन में फेंटकर तुरन्त ही तेल से चिकनी की हुई थाली में डालकर फेलाए । फिर बेटर से भरी इस थाली को तुरंत ही स्टीमर पे रखे (अगर आप चाहे तो) इसके ऊपर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दीजिये ।
![]() |
[How to steam dhokla ] |
7 ) अब स्टीमर को ढककर गैस की flame को मध्यम कर दे ,10 minute के लिए steam करे । 10 minute के बाद चाकू से चेक कीजिए अगर चाकू पे मिश्रण नही चिपकता है तो ढोकला पक गया है।
गैस बंद कर दे और ढोकला थाली को बाहर निकाले । कुछ देर के लिए ठंडा होने दे । अब इस ढोकले के बेस को चोकोर टुकड़ो में काटकर हरे धनिये को छिड़क दीजिए ।
![]() |
BASE OF SEMOLINA DHOKLA |
8 ) बाकी बचे बेटर को स्टेप नंबर 5 से 7 तक की विधि से ढोकला की दूसरी थाली तैयार करे ।
9 ) अब ढोकला में तड़का लगाने के लिए एक पैन में तेल गर्म करें । तेल गर्म होते ही राई डालें, जब राई चटकने लगे हींग और करी पते डालें , ( आप चाहे तो लंबाई में कटे हुए हरी मिर्च के टुकड़े भी डाल सकते है )5 से 10 second मध्यम आँच पर भूने ।
10) अब इस तड़के को चम्मच की सहायता से तैयार ढोकला के ऊपर फैलाए ।
![]() |
TADKA ON THE DHOKLA |
11) तड़के को दूसरी तैयार की हुई ढोकला थाली के ऊपर भी फैलाए । ढोकला तैयार है।
![]() |
DHOKLA IS READY |
ढोकला को नारियल की चटनी / हरे धनिये की चटनी या टमाटर केचप के साथ परोसें।
![]() |
SERVE DHOKLA WITH CHUTNEY |
सुझाव :-
1. आप ढोकला में बेकिंग सोडा के बदले 1tsp इनो फ्रूट सॉल्ट का भी use कर सकते है।
2. बेटर से भरी थाली रखने से पहले स्टीमर में रखे पानी मे उबाल आ जाना चाहिए और ढोकला को मध्यम आँच पे ही स्टीम करे , इससे ढोकला स्पंजी बनेगा ।
3. ढोकला बेटर को एक ही डायरेक्शन में फेटें इससे ढोकले मुलायम और हल्के बनेंगे।
*** सूजी ढोकला को आप ब्रेकफास्ट या शाम को चाय के साथ खा सकते है । अगर हम पिकनिक पे जा रहे है तब भी सूजी ढोकला बनाके ले जाकर इसे खाकर एन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा बच्चों को लंच बॉक्स में भी भरकर दे सकते हैं ।
# हमे अपनी राय जरूर लिखे !
Leave a Reply