 |
CUT THE ONIONS, TOMATOES, POTATOES & GREEN CHILLIES
|
4) अब कमल ककड़ी को पानी से निकाल दें और एक बार फिर से साफ पानी से धो लें। ( अगर अब भी लगे कि कमल ककड़ी के छिद्रों में मिट्टी है तो टूथ पिक से साफ कर ले। ) |
 |
SEPARATE THE LOTUS STEM FROM THE WATER
|
5) अब गैस पे प्रेशर कुकर को गरम होने के लिए रखें, इसमें तेल डालें, तेल गरम होने पर लहसुन अदरक का पेस्ट डालें, फिर इसमें लम्बी कटी हुई प्याज़ डालें, प्याज को चलाते हुए हल्का गुलाबी होने तक भूने ।
 |
SAUTE THE ONIONS TILL TURN LIGHT PINK
|
6) जब प्याज हल्का गुलाबी हो जाए तब इसमें कटी हुई कमल ककड़ी( bhee) डालकर 2 बड़े चमच्च पानी डालें और कुकर का ढ़क्कन बंध कर दे high फ्लेम पे एक सिटी आने तक पकने दें, फिर गैस की आँच धीमी कर दे,और 4 से 5 मिनिट तक पकने दे फिर गैस को बंद कर दे।
 |
ADD THE PIECES OF LOTUS STEMS
|
7) कुकर की सिटी निकलने पर ढक्कन खोले और फिरसे कुकर को गैस पर रखे, फिर इसमें कटे हुए टमाटर और कटे हुए आलू के टुकड़े डालें, कटी हुई हरी मिर्च को भी डाल दें, फिर सब्जी को 3 से 4 मिनिट चलाते हुए अच्छे से भुने ।
 |
ADD THE CHOPPED TOMATOES & POTATO PIECES
|
8) 4 मिनिट के बाद गैस की आँच धीमी कर दे और इसमें नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर 5 से 6 मिनिट सब्जी को लगातार भुने अगर इस बीच कुकर की तली में मिश्रण चिपकता है तो 2 चमच्च पानी डालें ।
 |
ADD THE SALT, RED CHILLI POWDER & CORIANDER POWDER THEN ROST THE VEGETABLE CONTINUOUSLY FOR 5 MINUTES
|
9) जब सब्जी के ऊपर तेल तैरने लगे तब इसमें 1 गिलास पानी डाल दीजिए, फिर इसमें गरम मसाला पाउडर और हरा धनिया डालकर कुकर का ढक्कन बन्द कर दे ।अब गैस को मीडियम आँच पे रखें और 2 सिटी आने तक पकने दें फिर धीमी आंच पर 3 से 4 मिनिट तक पकाए । 4 मिनिट के बाद गैस की आँच बन्द कर दे ।
 |
WHEN THE OIL STARTS FLOATING ON THE VEGETABLE THEN PUT 1 GLASS OF WATER IN IT
|
10) कूकर की सीटी निकलने पर ढक्कन खोले और कमल ककड़ी को हाथ से दबाकर चेक करें, अगर हाथ से दबाने से टूटती है यानी कमल ककड़ी अच्छी तरह से पक गई है और ग्रेवी की consentency भी चेक करें ।
11) अब इस तैयार की हुई सब्जी को सर्विंग प्लेट में डाले और ऊपर से थोडे हरे धनिया की पत्ती से गार्निश करें ।
Sindhi Bhee Aloo की सब्जी सर्व करने के लिए तैयार है । इसे गरमा गरम चावल के साथ सर्व करें ।
सुझाव :-
1) कमल ककड़ी को खरीदते समय ध्यान रखें कि देखने में सफेद हो और साइज में थोड़े मोटे हो ।अगर कमल ककड़ी पतली होंगी तो जल्दी पकेगी नहि और स्वाद में भी अच्छी नहि लगेंगी । हो सके तो कमल ककड़ी के दोनों किनारे बंध हो तो इससे कमल ककड़ी में कोई भी गंदगी नहीं जाएगी ।
2) कमल ककड़ी के छिलके को जरूर हटाएँ अगर छिलका नही हटाएंगे तो खाने के टाइम इसके रेशे मुँह में आएंगे ।
3) कमल ककड़ी को गरम पानी में जरूर धोएं अगर फिर भी इसके छिद्रों में मिट्टी दिखे तो टूथ पिक से निकाल दें ।
4) सब्जी बन जाने के बाद यह खास ध्यान रखें कि कमल ककड़ी अच्छे से पक जानी चाहिए अगर उसमे थोड़ा भी कच्चापन लगें तो जरूरत के हिसाब से कुकर की 1 या 2 सिटी ओर लगाए ।
आप भी कमल ककड़ी की सब्जी को बनाकर जरूर ट्राय करें ।
Leave a Reply